MENU

Upcoming Events

01. Tense part-8, 02. Class VIII English- (Geography Lesson ), 03. Class IX English (Villa for Sale ), 04. Parts of Speech ( Noun), 05. The English Language For Advanced Students,

HINDI - 2 - जैसा सवाल वैसा जवाब - बोधात्मक प्रश्न एवं पर्यायवाचों शब्द

 


जैसा सवाल वैसा जवाब 

तुम्हारी बात।
(
क) ख्वाजा सरा के तीनों सवालों का क्या कोई और जवाब हो सकता है? अपने मन से सोचकर लिखो।
उत्तर:

·  ख्वाजा सरा का पहला सवाल था-संसार का केन्द्र कहाँ है? इसका दूसरा जवाब हो सकता है आप जिस स्थान पर खड़े हैं वही संसार का केन्द्र है।

·  उनका दूसरा सवाल था-आकाश में कितने तारे हैं? इसका दूसरा जवाब हो सकता है-आकाश में उतने ही तारे हैं जितने आपके सिर में बाल हैं।

·  उनका तीसरा सवाल था-संसार की आबादी कितनी है? इसका दूसरा जवाब हो सकता है-ख्वाजा साहब पहले संसार के सभी लोगों को इकट्ठा करें फिर हम गिनकर आबादी बता देंगे।

(ख) अगर तुम ख्वाजी सरा की जगह पर होते तो बीरबल को हराने के लिए कौन-से सवाल पूछते?
उत्तर:
अगर मैं ख्वाजा सरा की जगह पर होता तो बीरबल को हराने के लिए निम्न सवाल पूछता
कुत्ते की दुम सीधी क्यों नहीं होती?
बच्चों, बाकी सवाल आप अपने मन से लिखिए ।

(ग) ख्वाजा सरा का बस चलता तो वे बीरबल को हिंदुस्तान से निकाल देते। अगर तुम्हारा बस चले तो तुम कौन-कौन सी इच्छाएँ पूरी करना चाहोगे?
उत्तर:
मैं अपने देश से गरीबी और भुखमरी हटाकर उसे दुनिया का स्वर्ग बनाऊँगा।

खोजो कहानियाँ
बीरबल की चतुराई के किस्से बहुत मशहूर हैं।
(
क) तुम भी बीरबल का एक ऐसा ही किस्सा हूँढ़ो जिसमें वह अपने जवाबों से सबका मुँह बंद कर देता है।
उत्तर: बच्चों, आप अपने अनुभव से लिखो ।

(ख) बीरबल की तरह बहुत से अन्य व्यक्तियों की हाज़िरजवाबी के किस्से प्रसिद्ध हैं। उनके नाम पता करो।
उत्तर:
उनके नाम हैं-तेनालीराम और लाल बुझक्कड़।


पर्यायवाची शब्द ( समानार्थक शब्द )

जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो , उन्हें 'पर्यायवाची शब्द' कहते हैं ।

पर्यायवाची शब्द को 'प्रतिशब्द' भी कहते हैं । 

बुद्धिमान  - चतुर, अक़्लमंद 

मूर्ख  -  बेवकूफ

अभिमान - घमंड

विश्वास - भरोसा

संसार - दुनिया,विश्व 

कोशिश - प्रयत्न,प्रयाश,चेष्टा

आम -आम्र , अमृतफल 

सूर्य - रवि ,भास्कर 

महादेव - शिव , शंकर

वृक्ष- पेड़, तर

पक्षी- चिड़िया ,पतंग 

No comments:

Post a Comment