MENU

Upcoming Events

01. Tense part-8, 02. Class VIII English- (Geography Lesson ), 03. Class IX English (Villa for Sale ), 04. Parts of Speech ( Noun), 05. The English Language For Advanced Students,

IV - HINDI - दान का हिसाब - अभ्यास समय



अंदाज़ अपना-अपना

 नीचे दिए गए वाक्यों को किस तरह कहा जा सकता है ? 

1. दान के वक्त उनकी मुट्ठी बंद हो जाती थी।

उत्तर - दान के समय उनके हाथ से पैसे नहीं निकलते थे।

2. हिसाब देखकर मंत्री का चेहरा फीका पड़ गया।

 उत्तर -हिसाब देखकर मंत्री घबरा गया।

3. संन्यासी की बात सुनकर सभी की जान में जान आई।

उत्तर - संन्यासी की बात सुनकर सभी ने राहत की साँस ली।

4. लाखों रुपए राजकोष में मौजूद हैं। जैसे धन का सागर हो ।

उत्तर - राजकोष में इतने रुपये-पैसे हैं जैसे धन का सागर हो।


रचनात्मक लेखन

निम्न में दिए गए विषय के ऊपर पाँच वाक्य लिखिए । ..........लिखने की शुरुआत सूचना दी गयी है

सूखा ( अकाल )

कभी-कभी कुछ इलाकों में  ....................खाने-पीने की वस्तुओं ..........

जिम्मेदारी अपनी-अपनी

1. एक राज्य में मंत्री की ज़िम्मेदारी क्या होती है ?

उत्तर - ......................................................................

          .......................................................................

2.  एक राज्य में भंडारी की ज़िम्मेदारी क्या होती है ?

उत्तर - ........................................................................
   
      ...........................................................................

3. महादानी कर्ण के ऊपर पाँच वाक्य लिखो ।

उत्तर - कर्ण कुंती के पुत्र थे। वे बहुत बड़े दानी माने जाते थे। ..........................................उन्होंने अपना कवच-

कुण्डल तक दान में दे दिया था। उनसे बड़ा दानी कोई नहीं हुआ है। कर्ण जैसे दानी का मतलब है-कर्ण की तरह 

अपना सर्वस्व दान करने में जरा भी संकोच न करना।

4. किन किन कारोणों से लोग दान देते हैं ?

 उत्तर - पुण्य कमाने के लिए, परोपकार के लिए, नाम कमाने के लिए। 



 

No comments:

Post a Comment