MENU

Upcoming Events

01. Tense part-8, 02. Class VIII English- (Geography Lesson ), 03. Class IX English (Villa for Sale ), 04. Parts of Speech ( Noun), 05. The English Language For Advanced Students,

IV -HINDI - व्याकरण - संज्ञा ( HOLIDAY HOMEWORK - DAY 1,2 & 3 )





 संज्ञा शब्द का अर्थ है – सम्यक रूप से जानना या ठीक प्रकार से जानना । संज्ञा का पर्याय शब्द है – नाम

संज्ञा उस विकारी शब्द को कहते हैं, जिससे किसी विशेष वस्तु ( प्राणी, पदार्थ  और उनके धर्म ),भाव और जीव के नाम का बोध हो ।

विकारी शब्द

ऐसे शब्द जो लिंग ,वचन,कारक ,काल वाच्य या पुरुष के अनुसार अपना स्वरूप बदल लेते हैं ।

अधिकांश व्याकरण के जानकार संज्ञा के पाँच भेद मानते हैं ।

1. व्यक्तिवाचक

2. जातिवाचक

3. समूहवाचक

4. भाववाचक

5. द्रव्यवाचक

1. व्यक्तिवाचक

जिस शब्द से किसी एक वस्तु या एक व्यक्ति का बोध हो, उसे व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं ।

जैसे –राम,गांधीजी, गंगा, काशी इत्यादि

                                          

                             2. जातिवाचक 

जिस संज्ञा पद से सामान्यतः किसी जाती का बोध होता है ,उसे जातिवाचक

 संज्ञा कहते हैं ।

                                      अथवा

 जिन संज्ञाओं से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध हो, उन्हें जातिवाचक संज्ञा कहते हैं ।

जैसे – मनुष्य,घर, पहाड़ ,नदी, इत्यादि

मनुष्य कहने से संसार की मनुष्य-जाति का

घर कहने से सभी तरह के घरों का

'पहाड़' कहने से संसार के सभी पहाड़ों का 

जाति                                                  

पहाड़                                        

नदी                                           

व्यक्तिवाचक

अरावली, सतपुड़ा,विन्ध्य,हिमालय

गंगा ,यमुना ,रावी,झेलम ,सरस्वती

3. समूहवाचक( समुदायवाचक )


जिन संज्ञा पदों से वस्तुओं या प्राणियों के समूह का बोध होता है; उन्हें

 समूहवाचक संज्ञा कहा जाता है । 

§ व्यक्तियों का समूह – परिवार, संघ, कक्षा, सेना, पुलिस, दल,

सभा,,भीड़, जुलूस, दरबार, मंडली, परिषद,लोकसभा, विधानसभा,

राज्यसभा, संसद,समिति इत्यादि ।

§ वस्तुओं का समूह – गुच्छा, पुंज, ढेर, शृंखला, दर्जन, इत्यादि ।

§ जानवरों का समूह – झुण्ड, टोली इत्यादि ।


4. द्रव्यवाचक

जिस संज्ञा से नाप-तौल वाली वस्तु का बोध हो ,उसे द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं ।

जैसे लोहा, सोना , चाँदी ,दूध, पानी, तेल, तेजाब इत्यादि ।

5. भाववाचक


जिस संज्ञा से किसी वस्तु अथवा पदार्थ में पाए जाने वाला, किसी धर्म,गुण,भाव,विचार,स्वभाव, दोष,दशा,चेष्टा, व्यापार अथवा क्रियापन का बोध होता है , उसे भाववाचक संज्ञा कहते हैं । 

यथा - मित्रता, सुंदरता,बचपन ,चमक,चिकनाहट,भलाई, बुराई, बुढ़ापा, मिठास, समझ, और बहाव, बिखराव इत्यादि ।


आपने क्या समझा ?


बोधात्मक प्रश्नावली :


1. संज्ञा किसे कहते हैं ?

उत्तर : ......................................

2. दो संज्ञा शब्द का उदाहरण दीजिए ?

उत्तर : .......................................


3. संज्ञा कितने प्रकार का हैं ?

उत्तर : .......................................  

4. निम्न में से जातिवाचक एवं व्यक्तिवाचक संज्ञा चुनिए ।


क. गंगा हमारे देश का एक प्रसिद्ध नदी का नाम है ।


ख. हिमालय पर्वत कहाँ पर स्थित है ?


ग.  हमारा देश भारत वर्ष नदी एवं पहाड़ों का देश है ।


5. दिए गए वाक्य में रेखांकित संज्ञा शब्दों के भेद पहचानिए ।


क. आज बहुत गर्मी है । 


ख. यह वृक्ष ऊँचा है ।


ग.  मेरा नौकर ईमानदार है ।


घ.  लालकिल्ला दिल्ली में हैं ।












1 comment: