MENU

Upcoming Events

01. Tense part-8, 02. Class VIII English- (Geography Lesson ), 03. Class IX English (Villa for Sale ), 04. Parts of Speech ( Noun), 05. The English Language For Advanced Students,

IV - HINDI - LESSON - 13 हुदहुद - पाठ बोधन प्रश्न



विषय- हुदहुद

पाठ-बोधन प्रश्न  

1. सुलेमान बादशाह किस जान  पर बैठ कर कहाँ जा रहे थे ?

उत्तर-सुलेमान बादशाह अपने उड़नखटोले पर बैठकर कहीं जा रहे थे I

2. बादशाह सुलेमान आकाश में उड़ने वाले गिद्धों से क्या कहा ?

उत्तर - बादशाह सुलेमान आकाश में उड़ने वाले गिद्धों से कहा कि अपने पंखों से तुम लोग मेरे सिर पर छाया कर दो I

3. गिद्धों ने बहाना बनाते हुए  बादशाह सुलेमान से क्या कहा ?

उत्तर- गिद्धों ने बहाना बनाते हुए  बादशाह सुलेमान से कहा कि “हम तो इतने छोटे-छोटे हैं I हमारी गर्दन पर पंख भी नहीं हैं I हम छाया कर सकते हैं !”

4. हुदहुदों में से कौन चतुर था ?

उत्तर- हुदहुदों में से हुदहुदों के मुखिया चतुर था I

5. हुदहुदों के मुखिया बादशाह सुलेमान को कैसे मदद की ?

उत्तर- हुदहुदों के मुखिया ने फौरन अपने दल के सभी हुदहुदों को इकट्ठा करके बादशाह सुलेमान के ऊपर छाया कर दी । इस प्रकार हुदहुदों की मुखिया बादशाह सुलेमान को मदद की ।

6. किसने बोला तुम गिद्धों से छोटे तो हो पर चतुर अधिक हो ?

ऊतर- बादशाह सुलेमान ने बोला तुम गिद्धों से छोटे तो हो पर चतुर अधिक हो

7. हुदहुदों की मुखिया ने अपने सभी साथियों से सलाह करने के बाद कौनसा वरदान मांगा ?

ऊतर- हुदहुदों की मुखिया ने अपने सभी साथियों से सलाह करने के बाद यह वरदान मांगा की “महाराज ! यह वरदान दीजिए की हमारे सिर पर आज से सोने की कलगी निकल आए ।“

8. सभी हुदहूदों के सिर पर सोने की कलगी निकल आने के बाद क्या परिस्थितियाँ ऊपजी ?

ऊतर - सभी हुदहूदों के सिर पर सोने की कलगी निकल आने के बाद लोगों ने सोने की कलगी को देखा तो वे हुदहूदों के पीछे पड़ गए एवं तीर से उन्हें मार-मारकर सोना इकट्ठा करने लगे ।

9. हुदहूदों के वंश समाप्त होने पर उनके मुखिया घबराकर बादशाह सुलेमान के पास पहुँच कर क्या बोला ?

ऊतर- हुदहूदों के वंश समाप्त होने पर उनके मुखिया घबराकर बादशाह सुलेमान के पास पहुँच कर यह बात बोला की इस सोने की कलगी के कारण हमारा वंश ही समाप्त हो जाएगा ।

10. बादशाह सुलेमान सोने की कलगी के बदले कौनसा वरदान दिया ?

  ऊतर- बादशाह सुलेमान सोने की कलगी के बदले यह वरदान दी की तुम्हारे सिर का ताज सोने का नहीं , सुंदर परों का हुआ करेगा । तभी से हुदहूदों के सिर पर परों का यह ताज ( कलगी ) शोभा पा रहा है ।

11. कब से हुदहूदों के सिर पर परों का यह ताज शोभा पा रहा है ?

ऊतर- जब हुदहूदों के सिर पर सोने की कलगी की वजय से उनके वंश समाप्त होने पर आ गया, तब बादशाह सुलेमान चेतावनी की बात कही थी एवं उसके बाद हुदहूदों के सिर पर परों का ताज(कलगी) होने का आशीर्वाद मिला था । तब से हुदहूदों के सिर पर परों का यह ताज शोभा पा रहा है ।

12. हुदहुद के ऊपर दो वाक्य लिखो ।

उत्तर-हुदहुद एक बहुत ही सुंदर पक्षी है । इसके शरीर का सबसे सुंदर भाग इसके सिर की कलगी होती है ।

13. वैसे तो यह इसे समेटे रहता है । किस संदर्भ में यह कहा गया है ?

उत्तर- हुदहुद की कलगी की संदर्भ में यह कहा गया है ।

14. हू-ब-हू कौन है ?

उत्तर- हू-ब-हू एक सुंदर पंखी  होती है । जैसे ही किसी तरह की आवाज होती है, तब हुदहुद चौकन्ना होकर परों को फैला लेता है । और तब यह कलगी देखने में हू-ब-हू जैसे किसी सुंदर पंखी जैसी लगने लगती है ।

15. हुदहुद का सारा शरीर देखने में कैसे होता है ?

उत्तर- हुदहुद का सारा शरीर देखने में रंग-बिरंगा और चटकीला होता है । पंख काले-काले होते हैं जिन पर मोटी सफेद धारियाँ बनी होती हैं । गर्दन का अगला हिस्सा बादामी रंग का होता है । चोटी भी बादामी रंग की होती है । सिरे काले और सफेद होते हैं । दुम का भीतरी हिस्सा सफेद और बाहरी हिस्सा काले रंग का होता है । चोंच पतली,लंबी तथा तीखी होती है ।

16. हुदहुद की पंख कैसे होते हैं ?

उत्तर- हुदहुद की पंख काले-काले होते हैं जिन पर मोटी सफेद धारियाँ बनी होती हैं ।

17. हुदहुद की चोंच किस काम में आता है ?

उत्तर- हुदहुद चोंच से आसानी से जमीन के भीतर छिपे हुए किड़ें मकोड़ों को ढूंढ निकालता है । ये  अपनी तीखी चोंच से जमीन खोदते हैं ।

18. हुदहुद को हजामिन चिड़िया के नाम से क्यों पुकारते हैं ?

उत्तर- हुदहुद की चोंच नाखून काटने वाली नहरनी से बहुत मिलती है  और शायद इसीलिए कहीं-कहीं इसे हजामिन चिड़िया के नाम से भी पुकारते हैं ।

19.हुदहुद को अंग्रेजी में हूप ऊ क्यों कहा जाता है ?

उत्तर- हुदहुद बोलते समय तीन बार हूप-हूप-हूप सा कुछ कहता है । इसलिए हुदहुद को अंग्रेजी में हूप ऊ कहा जाता है ।

20. हुदहुद को लोग पदुबया क्यों कहते हैं ?

उत्तर- दूब में कीड़ा ढूंढने के कारण हमारे देश में कहीं-कहीं इसे पदुबया कहते हैं ।

21. हुदहुद को लोग शाह सुलेमान कहकर क्यों पुकारते हैं ?

उत्तर-हुदहुद के सिर पर सुंदर कलगी की वजय से कुछ देशों में लोग इसे शाह सुलेमान कहकर पुकारते हैं ।

22. मादा हुदहुद कितने अंडे देती है ?

उत्तर- मादा हुदहुद तीन से दस अंडे देती है ।

23. सुंदरता केलिए कौनसी पक्षी मशहूर है ?

उत्तर- सुंदरता केलिए हुदहुद पक्षी मशहूर है ।

No comments:

Post a Comment