मन के भोले-भाले बादल
तुकवाले शब्द/तुकांत शब्द/तुकात्मक
शब्द/मिलते-जुलते शब्द
जब किसी किसी पद्य या
कविता की पंक्ति का आखिरी अक्षर की मात्रा सभी पंक्तियों में समान होती है, उसे
तुकात्मक शब्द कहते हैं ।
अथवा तुकात्मक शब्द वह
शब्द होते हैं जिनके अंतिम के वर्ण समान होते हैं,
जैसे:- आना – जाना ।
इन दो शब्दों में ना वर्ण
दोनों शब्दों में समान हैं । अतः यह शब्द तुकांत शब्द कहलाते हैं ।
आइए बच्चों ,मन
के भोले-भाले बादल कविता से तुकात्मक शब्द छाँटेंगे ।
1. बालों- गालों
2. फुलाए – उठाए
3. तूफानी – शैतानी –
पानी
4. बजाते – टकराते
5. जाते - लाते
गृहकार्य :-
गालों , उठाए,शैतानी, टकराते, बजाते
एवं लाते शब्दों के साथ दो दो तुकात्मक शब्द अपनी मन से लिखो ।
No comments:
Post a Comment