पाठ- जैसा सवाल वैसा जवाब
मुहावरे को वाक्य में प्रयोग I
नाक-भौंह सिकोडना – अनिच्छा जाहिर करना I
कहीं भी बाहर जाने के नाम पर वह नाक-भौंह सिकोड़ने
लगता है I
कलई खुलना –भेद खुलना
परीक्षा का परिणाम आते ही मेरा दोस्त की कलई खुल
गई I
छक्के छुड़ाना –बुरी तरह पराजित करना
श्री रामचंद्र ने युद्ध में रावण का छक्के छुडा
दी I
कार्यपत्र
मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करो I
१.
आंख मारना –इशारा करना
२.
कान खोलना –सावधान होना
३.
नौ-दो ग्यारह होना –भाग जाना
४.
पानी-पानी हो जाना –लज्जित हो जाना
५.
सिर गंजा कर दे ना –खूब पीटना
No comments:
Post a Comment