जैसा सवाल वैसा जवाब
हिन्दी में कुछ ऐसे शब्द प्रयोग में आते हैं, जिनके अनेक अर्थ होते हैं ।
‘अनेकार्थक’ शब्द का अभिप्राय है – किसी शब्द के एक से अधिक अर्थ
 होना ।
कल – आनेवाला कल
कल – बीता हुआ कल
पर –   लेकिन ,      पर-
पंख 
अनेकार्थक शब्द किसे कहते हैं ?
जिन
शब्दों के एक से अधिक अर्थ हो, उसे अनेकार्थक शब्द कहते हैं I
वाक्य में प्रयोग 
कल – मैं कल बाजार जाऊँगा I
कल - हम सब कल घूमने गए I
बस – मैं बस में बैठकर स्कूल
जाती हूँ ।
बस – ख्वाजा सरा का बस चलता
तो वे बीरबल को निकाल देते ।
बस – बस ! अब रुक जाओ ।
बस – बस दो दिन की तो बात
है । मैं आ जाऊँगी ।
चल – राघब ! आज तू मेरे घर
चल  ।
चल – (चल-चल) – मैंने
चल-चल कर थक गयी हूँ ।
चल –(चला) –        मेरा भाई खाना खाने चला ।
चल – (चलें) –        मेरी माँ सब को बोली, थोड़ा
बाग की तरफ घूमने चलें ।
चल – (चलना) –     मुझे पैदल चलना अच्छा लगता है ।
चल – (चलती) –     चलती गाड़ी में नहीं चढ़ना चाहिए ।
चल – (चलो)  -      आपलोग
सब मेरे साथ आज घर चलो ।
गृहकार्य 
नीचे दिए गए अनेकार्थक  शब्दों से
वाक्य बनाओ ।
तीर :
तीर :
रंग  :  
रंग  :

 

0 Comments