MENU

Upcoming Events

01. Tense part-8, 02. Class VIII English- (Geography Lesson ), 03. Class IX English (Villa for Sale ), 04. Parts of Speech ( Noun), 05. The English Language For Advanced Students,

V - HINDI - व्याकरण - पर्यायवाची शब्द

 

पर्यायवाची  शब्द

पर्यायवाची शब्दों को प्रतिशब्द भी कहते हैं । अर्थ की दृष्टि से शब्दों के अनेक रूप हैं - जैसे पर्यायवाची  शब्द , युग्म शब्द ,एकार्थक शब्द , विपरीतार्थक शब्द इत्यादि । 

जिन शब्दों के अर्थ में समानता हो , उन्हें पर्यायवाची शब्द कहते हैं ।

पर्यायवाची शब्द शब्द वस्तुतः समानार्थक शब्द हैं परंतु समान अर्थ रखते हुए भी कुछ अलग है ।

पर्यायवाची शब्द जानना क्यों जरूरी ?

हिन्दी का शाब्दिक ज्ञान बढ़ाने एवं व्यक्तिगत शब्दकोश को समृद्ध करने के लिए इनका ज्ञान अत्यावश्यक है ।

अग्नि - अनलआग 

अंधकार - अँधेरा , रात 

अंश - भागटुकड़ा 

अंग - हिस्सा , शरीर 

अंगुली - उँगली , अंगुली 

अँगूठा - वृधांगुली,करवीर

अँगूठी - मुद्रामुद्रिकाअंगुली मुद्रा

No comments:

Post a Comment