एक शब्द के बदले दूसरा ( सर्वनाम )
पापा को वायुयान चालक बनने की सूझी। इसके बाद उन्होंने अभिनेता बनने
की सोची। इसके अलावा वह जहाज़ी भी बनना चाहते थे। ऊपर के वाक्यों में
उन्होंने और वह का इस्तेमाल पापा की जगह पर हुआ है। हम अक्सर एक ही शब्द को दोहराने की बजाय उसकी जगह किसी दूसरे शब्दका इस्तेमाल करते हैं। मैं, तुम, इस भी ऐसे ही शब्द हैं।
'पापा जब बच्चे थे' पाठ में से १० ऐसे उदाहरण छाँटो।
एवं वाक्य में प्रयोग करो।
उदाहरण -
- उनसे – उनसे पूछकर बताओ।
- उनका – उनका छोटा भाई पढ़ने में बहुत तेज है।
- मैं – आज मैं स्कूल नहीं जाऊँगा।
- उन्हें – उन्हें आदर दो।
- तुम – इस वक्त तुम कहाँ जा रहे हो?
No comments:
Post a Comment