पापा जब बच्चे थे
संज्ञा
के स्थान पर प्रयोग किये जाने वाले शब्दों को सर्वनाम कहलाते हैं ।
जैसे
– मैं, हम,तू, तुम, वह, यह,आप, कौन, कोई, जो आदि ।
इन
शब्दों को व्यबहार कर के एक एक वाक्य बनाओ । ( हिन्दी कॉपी में लिखो ।
क. एक शब्द में
सही विकल्प चुनकर लिखो ।
1.पापा के
पापा को __________कहकर बुलाओगे । ( काका , दादा)
2.पापा की माँ को
__________ कहकर बुलाओगे ।( दादी , काकी)
3.पापा के बड़े
भाई को ________ कहकर बुलाओगे ।(चाचा जी , ताऊ जी)
4.पापा की बहन को __________ कहकर बुलाओगे ।(ताऊ जी , बुआ जी)
5.पापा के
छोटे भाई को ________ कहकर बुलाओगे ।( चाचा जी , दादा जी)
ख. सही या गलत
लिखो ।
No comments:
Post a Comment