MENU

Upcoming Events

01. Tense part-8, 02. Class VIII English- (Geography Lesson ), 03. Class IX English (Villa for Sale ), 04. Parts of Speech ( Noun), 05. The English Language For Advanced Students,

IV - HINDI - पापा जब बच्चे थे - अनुच्छेद एवं बोधात्मक प्रश्न

 


अनुच्छेद - 1


हर बच्चा बड़ा होकर कुछ बनना चाहता है ।  कोई डाक्टर बनना चाहता है तो कोई अभिनेता ।  कोई शिक्षक बनना चाहता है तो कोई समाज सेवक । पापा भी बचपन में ऐसे ही सोचते थे ।  लेकिन उनका सोच हर वक्त बदल जाता था ।  शुरू-शुरू में वे चौकीदार बनना चाहते थे ।  कुछ समय बाद उनका इरादा बदल गया और वे आइस्क्रीम वाला बनने  के  सपने  देखने लगे ।


ऊपर में दिये गए अनुच्छेद को पढ़ कर निम्न प्रश्नों का उत्तर दीजिए ?


1. बच्चा बड़े होकर क्या बनना चाहता है ?


उत्तर : ....................................................................................

2. शुरू शुरू में पापा क्या बनना चाहते थे ?


उत्तर : ....................................................................................


3. बहुवचन में बदलाओ ।  वह -  ...........


4. किसका सोच हर वक्त बदल जाता था ?


उत्तर : ..................................................................................


अनुच्छेद - 2


एक बार जब पापा रेलवे स्टेशन गए तो वे इंजन का शंटिंग करने वाला बनना चाहा ।   बाद में


 पापा वायुयान चालक, अभिनेता, जहाज़ी, चरवाहा, आखिर कुत्ता भी बनना चाहते थे ।एक दिन


 पापा की मुलाकात एक फ़ौजी अफ़सर से हुई । फ़ौजी ने कहातुम एक इंसान हो, इंसान


 बनकर ही रहो । फ़ौजी के जाने के बाद पापा ने बहुत सोचा और यह निष्कर्ष निकाला कि रोज़


-रोज़ इरादा बदलना अच्छी बात नहीं है । मुझे एक अच्छा इंसान बनना चाहिए ।


1. पापा ने कब इंजन का शर्टिंग करने वाला बनना चाहा ?


उत्तर : ................................................................................................................................


2. बाद में पापा क्या क्या बनना चाहते थे ?


उत्तर : ...............................................................................................................................


3. पापा का मुलाक़ात किससे हुई ?


उत्तर : ...............................................................................................................................


4. फौजी ने क्या कहा ?


उत्तर : ..............................................................................................................................


5. पापा ने अंत में क्या निष्कर्ष निकाला ?


उत्तर : .............................................................................................................................


1. पापा क्या-क्या बनना चाहते थे ?

चौकीदार, अभिनेता, वायुयान चालक, जहाज़ी, आइसक्रीम वाला

इंजन का शंटिंग करने वाला, चरवाहा, कुत्ता ।


2. रात के समय जागने वाले कौन कौन लोग हैं ?

चौकीदार, डाक्टर, सिपाही, नर्स, पुलिस

3. शंटिंग किसे कहते हैं ?

जब रेल गाड़ी अपनी यात्रा पूरी कर लेती है तो उसे अगली यात्रा के लिए तैयार करना होता है ।

 रेलगाड़ी की साफ़-सफ़ाई की जाती है । इंजन को घुमाकर ईंधन-पानी भरा जाता है ।  इसे

 शंटिंग कहते हैं ।


 


No comments:

Post a Comment