MENU

Upcoming Events

01. Tense part-8, 02. Class VIII English- (Geography Lesson ), 03. Class IX English (Villa for Sale ), 04. Parts of Speech ( Noun), 05. The English Language For Advanced Students,

IV - HINDI - MUHAWARE (मुहावरे)


              


 मुहावरे

  मुहावरा एक वाक्यांश है ।

              यह सामान्य अर्थ का वोध नहीं कराता है ।   

मुहावरे क्यों प्रयोग किया जाता है ? ( Why do we use Muhaware )

मुहावरे के प्रयोग से भाषा में सरलतासरसताचमत्कार और प्रवाह उत्पर्ण होते हैं ।

आस्तीन का साँप – कपटी मित्र

वह आस्तीन का साँप है । उससे साबधान रहो ।

ईंट का जवाब पत्थर से देना – किसी की दुष्टता का करारा जवाब देना ।

ऐसे दुश्मनों की ईंट का जवाब हम पत्थर से देते हैं ।

निम्न मुहावरे को वाक्य में प्रयोग करो । 

ठहाका मारना 

आस्तीन का साँप 

नाक-भौंह सिकोड़ना     

No comments:

Post a Comment