MENU

Upcoming Events

01. Tense part-8, 02. Class VIII English- (Geography Lesson ), 03. Class IX English (Villa for Sale ), 04. Parts of Speech ( Noun), 05. The English Language For Advanced Students,

IV - HINDI - पुनरावलोकन - मुहावरा

 

कुछ मुहावरों के अर्थ एवं वाक्य में प्रयोग

अँगूठा दिखाना समय पर धोका देना

अपना काम तो निकाल लियापर जब मुझे जरूरत पड़ीतब अँगूठा दिखा दिया । भला यह भी कोई मित्र का लक्षण है !

अंधे की लकड़ी -   एक ही सहारा

भाईअब तो यही एक बेटा बचाजो मुझे अंधे की लकड़ी है । इसे परदेश न जाने दूँगा ।

आस्तीन का साँप कपटी मित्र

वह आस्तीन का साँप है । उससे साबधान रहो ।

अपने पाँव आप कुल्हाड़ी मारना - संकट मोल लेना

उससे तकरार कर तुमने अपने पाँव आप कुल्हाड़ी मारी है ।

प्रश्न: निम्न मुहावरों को अपनी वाक्य में प्रयोग करो ।

 1. अँगूठा दिखाना

 2. अंधे की लकड़ी

 3. अपने पाँव आप कुल्हाड़ी मारना

No comments:

Post a Comment