1. तूफान क्या होता है ?  बादलों को तूफानी क्यों कहा गया है ?

2. 'बस' शब्द का दो अलग अलग अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग करो ।

3. 'कोशिश' एवं 'संसार' शब्दों का समानार्थक शब्द लिखो।

4. 'कलई खुलना' मुहावरे का अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग करो ।

5. 'शेर' के ऊपर पाँच वाक्य लिखो ।

6. तुम बड़े होकर क्या बनना चाहते हो, उसके ऊपर तीन वाक्य लिखो।

7. भारतीय सैनिक के ऊपर पाँच वाक्य लिखो ?