हिन्दी में कुछ ऐसे शब्द प्रयोग में आते हैं, जिनके अनेक अर्थ होते हैं
।‘अनेकार्थक’ शब्द का अभिप्राय है – किसी शब्द के एक से अधिक
अर्थ होना ।
कल – आनेवाला कल
कल – बीता हुआ कल
पर – लेकिन , पर- पंख
अनेकार्थक शब्द किसे कहते हैं ?
जिन शब्दों के एक से अधिक अर्थ हो, उसे अनेकार्थक शब्द कहते हैं I
अग्नि - अनल, आग
अंधकार - अँधेरा , रात
अंश - भाग, टुकड़ा
अंग - हिस्सा , शरीर
अँगूठी - मुद्रा, मुद्रिका, अंगुली मुद्रा
निम्न शब्दों का अलग अलग अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए ।
तीर : ..................................
तीर : ................................
रंग : ................................
रंग : ...............................
0 Comments