MENU

Upcoming Events

01. Tense part-8, 02. Class VIII English- (Geography Lesson ), 03. Class IX English (Villa for Sale ), 04. Parts of Speech ( Noun), 05. The English Language For Advanced Students,

III - HINDI - 11. मीरा बहन और बाघ - शब्दों का अर्थ, अनुच्छेद



असर - प्रभाव 

तलाश - ख़ोज

स्थापना - बनाना 

ख़बर - समाचार

खतरनाक - जानलेवा या जान लेनेवाला 

चकित - हैरान 

अक्सर - कई बार 

कैद - बंदी बनाना 

मिमियाना - बोलना 

निम्न शब्दों को व्यवहार कर के एक एक वाक्य बनाओ 

क. अक्सर : ..........................

ख. चकित : ............................

ग. खतरनाक : .......................

घ. असर : .............................

निम्न अनुच्छेद को पढ़कर प्रश्नों का उत्तर दीजिए।

मिरा बहन का जन्म इंग्लैंड में हुआ था । गांधी जी के विचारों का उन पर इतना असर हुआ कि वे अपना घर और अपने माता- पिता को छोड़कर भारत आ गई और गांधी जी के साथ काम करने लंगी । आज़ादी के पाँच साल बाद उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक पहाड़ी गाँव, गेंवली में गोपाल आश्रम की स्थापना की । उस आश्रम में मिरा बहन का बहुत सारा समय पालतू पशुओं की देखभाल में बीतता था लेकिन गेंवली गाँव के आसपास के जंगलों में बाघ जैसे खतरनाक जानवर भी रहते थे ।  

क. मिरा बहन का आश्रम का नाम क्या था ?

उत्तर- ...................

ख. मिरा बहन ने कौन सी प्रदेश में एक आश्रम प्रतिष्ट्ठा की ?

उत्तर - ..................

ग. मिरा बहन का जन्म कहाँ हुआ था ?

उत्तर - ...................

घ. गोपाल आश्रम में मिरा बहन का समय कैसे बीतता था ?

उत्तर - ..................

ङ. सही वर्तनीयुक्त शब्द चुन कर लीखिए ।

 गाँव          गाओं

 आजादी    आज़ादी

 बाघ         वाघ 

 बहन        बेहेन


No comments:

Post a Comment