MENU

Upcoming Events

01. Tense part-8, 02. Class VIII English- (Geography Lesson ), 03. Class IX English (Villa for Sale ), 04. Parts of Speech ( Noun), 05. The English Language For Advanced Students,

III - HINDI - 11.2 कहानी की कहानी - शब्दों का अर्थ, व्याकरण

 


शब्दों का अर्थ  

मज़ा - आनंद, सुख 

मज़ेदार - बढ़िया, सुखदायी, जिसमे आनंद आता हो 

आवाज़ - ध्वनि , बोल , पुकार 

ज़माने - गुजरा हुआ समय, बीता हुआ जमाना, भूतकाल।

सिलसिला - क्रम 

तरिका - ढंग,

पंचतंत्र  - नीति शास्त्र का ग्रंथ जो संस्कृत भाषा में लिखा गया है।

ज़माने - गुजरा हुआ समय, बीता हुआ जमाना, भूतकाल।

पेड़ की छाल - पेड़ के तने, शाखा आदि पर का कड़ा छिलका / वल्कल / ऊपरी खाल या चर्म।

बाँस - तृण जो जिसके काण्ड बहुत मजबूत किन्तु अन्दर से खोखले होते हैं तथा जो छप्पर आदि छाने और इमारत के दूसरे कामों में आते हैं।

नुकीला - नोकदार, peaked, edgy

पंक्ति - कतार , लाइन ( line ) ( पर्यायवाची शब्द )


कुछ  नुक्ता वाले शब्द -

मज़ा , मज़ेदार , आवाज़ , कागज़ , ज़माने

वचन बदलिए -

कहानी -      कहानियाँ          किताब - किताबें 

चंद्रविन्दु-युक्त शब्द -

कहानियाँ , आँखें , माँ, सँभली

अनुस्वार-युक्त शब्द -

पंचतंत्र , पंक्ति , पेंसिल , बंगाली

संयुक्ताक्षर शब्द -

इस्तेमाल , तुम्हारे, बच्चे, पत्ते

कुछ अन्य शब्द - 

 राजा-रानी , माँ-बाप 

दादी-नानी , बार-बार, सुनने-सुनाने

सुनते-सुनाते  , बदल-बदलकर 

नाच-गाकर , अलग-अलग 

एक-साथ,  अपनी-अपनी 



No comments:

Post a Comment