MENU

Upcoming Events

01. Tense part-8, 02. Class VIII English- (Geography Lesson ), 03. Class IX English (Villa for Sale ), 04. Parts of Speech ( Noun), 05. The English Language For Advanced Students,

III - HINDI - 12. जब मुझको साँप ने काटा - बोधात्मक प्रश्न


घर के हिस्से
 

 बरामदा - veranda

अटारी - कोठा ( attic ) , अट्टालिका

आला - काम करने का यंत्र

छज्जा - दीवार से बाहर निकली हुई छत का भाग 

दालान - बरामदा , passageway, hallway

टाँड़ - कमरे, दालान आदि की दीवार पर कुछ ऊँचाई पर लकड़ी की बनाई हुई पटरी जिस पर सामान रखा जाता है 

मुँडेर - दीवार का वह ऊपरी भाग जो ऊपर की छत के चारों और कुछ उठा होता है ।

क्या समझे 

नीचे लिखे वाक्यों का मतलब बताओ ।

साँप पास की झाड़ी में गायब हो गया ।

उत्तर - साँप पास की झाड़ी में छिप गया ।/ चला गया ।

वह चट मुझे गोद में उठाकर भागे ।

उत्तर - वह तुरंत मुझे गोद में उठाकर भागे ।/ वह जल्दी से मुझे गोद में लेकर भागे ।

अब बच्चा खतरे से बाहर है 

उत्तर - अब बच्चा ठीक है उसे कोई खतरा नहीं है 

नाना ने उसके लिए बहुत सी चीजें भेंट में भेजीं ।

उत्तर - नाना ने उसे बहुत सी चिजें भेंट में भेजीं ।


सही निशान      ।, !, ? )

(क) नानी चीख उठी साँप

उत्तर -  नानी चीख उठी साँप!

(ख) साँप धीरे-धीरे रेंग रहा था

उत्तर - साँप धीरे-धीरे रेंग रहा था।

(ग) क्या तुम बाज़ार चलोगी

उत्तर - क्या तुम बाज़ार चलोगी?

(घ) चुपचाप बैठो हिलना-डुलना मत

उत्तर - चुपचाप बैठो। हिलना-डुलना मत।

(ङ) तुम्हें यह कहानी कैसी लगी

उत्तर- तुम्हें यह कहानी कैसी लगी?

(च) अहा कितनी मीठी है

उत्तर - अहा! कितनी मीठी है।


No comments:

Post a Comment