MENU

Upcoming Events

01. Tense part-8, 02. Class VIII English- (Geography Lesson ), 03. Class IX English (Villa for Sale ), 04. Parts of Speech ( Noun), 05. The English Language For Advanced Students,

III - HINDI -व्याकरण - मुहावरे - पुनरावृति

 


मुहावरे 

यह एक वाक्य का अंश कहलाया जाता  है I

यह सामान्य अर्थ का वोध नहीं कराता है ।

 

मुहावरे क्यों प्रयोग किया जाता है ?

 

मुहावरे के प्रयोग से भाषा में सरलता, सरसता उत्पर्ण होते हैं ।

विशेषता

मुहावरा अपना असली रूप कभी नहीं बदलता ।

 

आस्तीन का साँप कपटी मित्र 

वह आस्तीन का साँप है । उससे साबधान रहो ।

 

प्रश्नावली

क. निम्न मुहावरे को वाक्य मैं व्यवहार कीजिए I

1.अपने मुँह मियाँ मिट्ठू होना अपनी बड़ाई आप करना I

 

2. ईंट का जवाब पत्थर से देना किसी की दुष्टता का करारा जवाब देना ।

 

ख. निम्न मुहावरों का अर्थ लिखकर वाक्य मैं प्रयोग कीजिए I

1. हात कंगन को आरसी क्या

 

2. आँख दिखाना

 

3. नौ दो ग्यारह होना

No comments:

Post a Comment